नमस्ते दोस्तो ,
क्या आप भी यह जानना चाहते है की ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो सकता है , तो इस आर्टिकल को ध्यान और शांति से पढ़े |
सबसे पहले , जो लोग जानना चाहते है की क्या सच में ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है तो उन लोगो को मैं बता दू की हा सच में ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको कठिन मेहनत और बहुत सारा धैर्य रखने की आवश्यकता होगी ।
एक बात ये भी है की अगर आप blogging से पैसा कमाना चाहते है तो इसमें आपको कोई भी डिग्री की आवश्कता नही होगी यदि आपको किसी विशेष विषय की अच्छी जानकरी है तो इसे आप ब्लॉगिंग की मदत से दुनिया तक पहुंचा सकते है जिससे लोगो की भी मदत होगी और आप भी अच्छे पैसे कमा सकते हो ।
तो आझ मैं आपको इस आर्टिकल blogging se Paisa kaise kamaye में बहुत से तरीको के बारे में आपको बताने वाला ही जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से ब्लॉगिन करे पैसे कमा सकते हो । लेकिन उसके लिए आपको बहुत सारा मेहनत करना होगा और अच्छे से करना होगा ताकि आप लोगो की मदत कर सके साथ ही आपको इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा जिससे आपको सारी बाते समझ में आए , तो चलिए आज बढ़ते है।
Blogging kya hai ?
ब्लॉगिंग जानकारी का प्रदान करने का digital जरिया है जिसमे आप लिखकर लोगो तक अपनी जानकारियों को दुनिया से रूबरू कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है , इसमें आप blog या website का इस्तेमाल करके अपने जनकार्यो को लोगो की मदत करते है , जिस बीसय के बारे में आपको पूरी जानकारी हो , इसे ही हम सब आम भाषा में blogging कहते है।
ब्लॉगिंग में भी कई पारकर होते है जैसे Tech Blog , Finance Blog , Travel Blog , Personal Blog , Food Blog और भी बहुत सारे आपको जिसके बारे में अच्छी जानकारी है उसमे आप blog बना सकते हो , लेकिन याद रहे की आपको अपने तरीके से ब्लॉग को लिखना है यदि आप दूसरे के ब्लॉग को कॉपी करते हो तो आपको आगे जाके काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है , और आपको पैसे कमाने में भी परेशानी हो सकता है इसलिए जो भी blog लिखे unique तरीके से लिखे ।
Blogging kaise suru kare ?
यदि आप ब्लॉगिंग सुरु करना चाहते है और इससे अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास ये चीज जरूर से होनी चाहिए ताकि आप अच्छे से ब्लॉगिंग कर सके ।
- एक फोन या लैपटॉप ।
- अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन ।
- आपको एक विषय के बारे अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप दूसरे की सहायता कर सके ।
ये चीजे आपके पास है और आप blogging सुरु करना चाहते है तो अब आपके पास दो प्लेटफार्म है जिसने उपयोग करके आप ब्लॉगिंग कर सकते है , पहला है Blogger और दूसरा है wordpress आइए इनके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है ।
Blogger
Blogger एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए जो लोग जायदा पैसा नही लगाना चाहते , blogger Google का एक प्लेटफार्म है जिसमे आपको hosting खरीदने की आवश्कता नही होती है , केवल domain खरीद कर ब्लॉगिंग कर सकते है । जो लोग ब्लॉगिंग सुरु करना चाहते है उनके लिए blogger सबसे अच्छा प्लेटफार्म है , जब अपलोग ब्लॉग से कमाई करने लगे तब आप दूसरे प्लेटफार्म पर आसानी से जा सकते है । blogger में आपको दूसरे प्लेटफार्म के मुकाबले काफी कम features मिलते है ।
WordPress
WordPress ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है यहां पर आपको बहुत से features मिलते है जो आपको blogger में नही मिलता था । Wordpress में ब्लॉगिंग करने ले लिए आपको domain के साथ hosting खरीदने के जरूरत होती है इसमें ब्लॉगिंग करने में काफी आसानी होती है साथ ही जायदा features भी होता है , लेकिन इसमें ब्लॉगिंग करने ले लिए आपको जायदा पैसे की आवश्कता होगी ।
Blogging se Paisa kaise kamaye ?
यदि आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते हो तो इसके अनगिनत तरीके है लेकिन मैं जो आपको बताने वाला हु उनका इस्तेमाल करके आपलोग महीने के हजारों नही बल्कि लाखो रुपया भी कमा सकते हो , तो इस आर्टिकल को अच्छे से और ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आप कुछ भी miss ना करे ।
Blogging se Paisa kamane ke tarike ?
Blogging से पैसा कमाने के कई तरीके है लेकिन मैने आपके लिए कुछ सबसे कारगर तरीको को आपके सामने पेस किया है जिसमे से अगर आप 3 - 4 तरीको पर भी अच्छे के काम करते हो पूरी मेहनत और लगन से तो आप आसानी से महीने के लाखो रुपया कमा सकते हो , तो चलिए इनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते है ।
1. Google adsence:-
Google adsence से पैसे कमाना ब्लॉगर के लिए सबसे आसान और अच्छा तरीका है और जयतर ब्लॉगर गूगल एडसेंस से ही अपने वेबसाइट या ब्लॉग को monetize करके पैसे कमाते है , गूगल एडसेंस ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है ।
Google adsence से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एडसेंस से approval लेना होता है यदि आप एडसेंस से अपने साइट या ब्लॉग को monetize या approval लेना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग पर कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
- आपके ब्लॉग में कम से कम 10 से 15 आर्टिकल होना चाहिए ।
- जो पोस्ट अपने लिखा है वो 100% आपका होना चाहिए यानी 100% unique content।
- आपके साइट पर एक अच्छा सा डोमेन होना चाहिए।
- आपकी साइट fast होनी चाहिए ताकि साइट जल्दी खुले ।
- इसके अलावा और भी चीजे है जिनको आप Google adsence की पर जाके पढ़ सकते हो ।
यदि आप इन चीजों का ध्यान रखोगे तो आपको google adsence ka approval जल्दी से मिल जायेगा और आप अपने साइट पर अच्छा traffic लाके महीने के हजारों नही बल्कि लाखो रुपया कमा सकते हो ।
2. Online Course bechkar :-
यदि आपके साइट पर अच्छा खासा traffic आता है तो आप अपने intrest के हिसाब से जिसभी topic पर आपको विशेष ज्ञान हो उस पर आप एक ऑनलाइन कोर्स बनाकर अपने साइट पर publish कर सकते हो ।
जिनको आपका कोर्स अच्छा लगेगा वो लोग आपका online Course buy करेंगे और उससे आप अच्छा खासा पैसा earn कर सकते हो ।
3. Sponsored media post se Paisa kamaye :-
यदि आपके सोशल मीडिया पर अच्छे followers है तो आपको बड़े बैंड्स से आसानी से ब्रांड promotion मिल सकता है , तो आप अपने ब्लॉग साइट पे अपने सोशल मीडिया अकाउंट तो ऐड करके फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हो ।
एक बार आपके फॉलोअर्स अच्छी मात्रा में हो जाए उसके बाद बैंड प्रमोशन के माध्यम से एक पोस्ट करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो , और इसका यूज करके लोग लाखो रुपए कमा रहे है ।
4. Direct advertising :-
Direct advertising blogging से पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है , यू टू गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके भी आप ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन अगर आप इससे और भी जायदा पैसा कमाना चाहते है तो आप direct advertising का इस्तेमाल कर सकते है ।
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा tarffic आता है तो आप बहुत सी कंपनियओ से कॉन्टैक्ट करके डिस्टेक्ट ऐड लगा सकते है । और इससे भी आप अच्छा पैसा कमाया जा सकता है ।
5. Digital products bechakar :-
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic आता है तो आप डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेचकर भी अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा बना सकते है ।
इसके लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा की मार्केट में भी किस digital products की डिमांड है उसी के related keywords के अनुसार आपको अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे कंपनी का डिजिटल प्रोडक्ट तो बेचना है ।
आपके वेबसाइट के माध्यम से जितना शेल होगा उसके अनुसार आपको कमीसन मिल जायेगा , इस तरह से आप लोगो की मदत भी कर सकते है और अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
6. Extra service dekar :-
यदि आपमें कोई skill है और आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic आ रहा है तो उसका इस्तेमाल करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है ।
आपके अंदर कोई भी skill है जैसे Logo Designing, Article Writting, Site Seo आदि तो आप अपने ब्लॉग साइट पर एक extra menu services का ऐड सकते है ताकि लोगो का ध्यान उस पर जाए और लोग आपकी स्किल का फायदा उठा सके ।
यदि आपकी स्किल लोगो को पसंद आएगी तो लोगो उस चीज को पूरा करने के लिए आपको पैसे देंगे जिससे उनका काम भी बनेगा और आपका पैसा भी ।
Read More:
सबसे अच्छे पैसे कमाने वाले ऐप्स
7. Sponsored post likhkar :-
Blogging से पैसा कमाना स्पॉन्सर पोस्ट लिखकर भी एक अच्छा जरिया है यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic आता है तो आप इस तरह से ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हो।
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic आता है तो बहुत सी कंपनी आपको कॉन्टैक्ट करती है और अपने पोस्ट को आपके साइट पर पोस्ट करने के लिए आपको पैसे देती है साथ अगर आपका साइट monetize है तो आप उस पोस्ट पर गूगल एडसेंस का ads लगा सकते है जिससे आपको और भी जायदा इनकम होगा ।
इस तरह से अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने साइट पर अच्छा traffic ले के आना होगा तभी आप को company contact करेगी और आपके साइट पर अपने पोस्ट को publish करेगी।
8. Affiliate marketing karke :-
Google adsence के बाद ब्लॉगिंग से सबसे अच्छा पैसा कमाने का जरिया Affiliate marketing है इसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉगिंग से महीने के लाखो रुपए तक कमा सकते है और लोग कमा भी रहे ।
इसका यूज करने के लिए आपको जायदा कुछ करने की जरूरत भी नहीं है केवल आपको उन कंपनियों के साथ जुड़ना है जो एफिलिएट प्रोग्राम करते है जैसे amazon, Flipkart, Click Bank और भी बहुत सारे है आइए इनके बारे बिस्तर पूर्वक जानकारी प्राप्त करते है।
. Amazon and Flipkart affiliate :-
Amazon और Flipkart दोनो ही सबसे अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम वाले कंपनी है जिसमे आप अपना अकाउंट बना कर इनके प्रोडक्ट को अपने साइट पर प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते हो । इसके लिए आपको इनके वेबाइट पर जाके जो भी प्रोडक्ट आपके ब्लॉग से मिलता जुलता हो उसका link को अपने ब्लॉग में ऐड करे और जब भी कोई आपके link से इनके साइट पे जाके प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको अच्छा कमीशन मिलेगा और वही आपकी कमाई होगी ।
इस तर्क से अपलॉग दूसरे के प्रोडक्ट को अपने साइट में प्रमोट करके महीने के लाखो रूपये कमा सकते हो ।
.hosting affiliate :-
यदि आप अपने साइट पर ब्लॉगिंग रिलेटेड पोस्ट डालते हो जैसे :- blogging ki shuruwat kaise kare , hosting kaise kharide इस तरह के पोस्ट डालते हो तो hosting affiliate आपके लिए सबसे अच्छा affiliate program होगा।
इनमे से कुछ कंपनी जैसे Hostinger, Godaddy जैसे प्रोग्राम में अकाउंट बना सकते हो और अपने ब्लॉग पर परमोट करते हो तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है ।
इसके लिए जरूरी है की आपके साइट पर अच्छा खासा traffic आना चाहिए तभी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो ।
. blogging tools affiliate :-
यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते तो जो ब्लॉगिंग से related हो तो इस एफिलिएट प्रोग्राम से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो । इसमें आपको blogging के tools को प्रमोट करना होता है जैसे Themes, Seo Tools इत्यादि जीजे आती है ।
Affiliate marketing से पैसा कमाने का बहुत ही ही आसान तरीका है इसमें आपको मेहनत काम लगता है और अच्छा पैसा बनता है ।
9. Blog sell karke :-
यदि आप नए ब्लॉग्स बना के और उसमे keywords research करके उस ब्लॉग को जल्दी रैंक कर लेते हो तो आप इसका इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर सकते हो ।
आप अपने ब्लॉग को Flippa में sell करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हो कुछ लोग आपसे बिना adsence approval के भी ब्लॉग ले लेते है और कुछ लोग adsence approval की मांग करते है आप अपने हिसाब से नए नए ब्लॉग्स बना के उसको सेल करके पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो ।
10. Backlink dekar paise kamaye :-
Blogging में backlink देकर पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपकी website का बहुत अधिक DA PA होना चाहिए तब आप इस तरीके से अच्छा पैसा बना सकते हो ।
बहुत सारे नए site वाले और पुराने site वाले भी फर्स्ट में रैंक करने के लिए बैकलिंक लेते है जिसको देने के लिए आप पैसा charge करोगे और आप पैसे कमाओगे।
वेबसाइट तो फर्स्ट में रैंक करने के लिए बैकलिंक बहुत ही आवश्यक है यदि आपके साइट में बहुत backlink है जो अच्छे साइट से मिले है तो आप जल्दी गूगल में रैंक करते हो । लेकिन यदि आप किसी को backlink देना चाहते तो हो आपकी site का DA PA बहुत अधिक होना चाहिए ।
Read More:
11. Physical products sell karke :-
यदि आपके साइट पर अच्छा traffic आता है और यदि आपका कोई अपना physical product है तो आप अपने product को अपने साइट के माध्यम से प्रोमोट करे सेल ला सकते हो और अपीसा कमा सकते हो ।
यदि आप अपने प्रोडक्ट को दूसरे साइट पर प्रमोट करवाते हो तो आपको बहुत अधिक पैसा लग जायेगा लेकिन वही काम यदि आप अपने साइट पे करोगे तो आपका काफी पैसा बच जायेगा ।
और यदि आपका अपना कोई physical product नही है तो मार्केट में बहुत सी कंपनी है उनसे कॉन्टैक्ट करके अपने साइट पर प्रोडक्ट प्रमोट करने के पैसे चार्ज कर सकते हो जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हो ।
12. Ebook sell karke :-
E book बेचकर ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का आसन और अच्छा तरीका है यदि आपको किसी विशेष विषय की अच्छी जानकारी है तो उसे आप step by step लिखकर एक किबात का रूप से सकते है और उससे अपने साइट पर प्रमोट कर सकते है इसके अलावा आप उस किताब का एक E Book बना सकते है और अपने साइट में माध्यम से सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है ।
यदि आपको किताब लिखने के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप दूसरे किताब लिखने वाले लोगो से कॉन्टैक्ट कर सकते है नही तो आप छोटे book publisher से भी कॉन्टैक्ट करके उनका किताब अपने साइट के माध्यम से परमोटे करके अच्छा पैसा कमा सकते है ।
13. Freelancing karke paise kamaye :-
यदि आपमें कोई स्किल है जैसे Video Editing, thumbnail designing या कोई और भी स्किल है तो आप अपने साइट की मदत से freelancing करके अच्छा पैसा कमा सकते है ।
इसके लिए आपको अपने साइट पर एक अलग से एक पेज बनाना है जहा पर आप अपने स्किल के बारे में लोगो को बताएंगे यदि आपका स्किल किसी को पसंद आएगा तो वो आपको उसका काम करने के अच्छा पैसा देगा , येसे ही आपके साइट पर हजारों लोग अगर आते है तो आप freelancing से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है ।
और इसका इस्तेमाल करके बहुत से लोग आज हजारों नही बल्कि लाखो रुपए ब्लॉगिंग की मदत से कमा रहे है जिसमे एक नाम आप भी जोड़ सकते हो तो अभी से काम करना सुरु करे और पैसे कमाए ।
Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
ये आर्टिकल पद के आप तो समझ ही गए होंगे की ब्लॉगिंग से हजारों में नही बल्कि लाखो रुपए कमाए जा सकते है लेकिन मैं आपको बता दू की आप जितना चाहो उतना पैसा ब्लॉगिंग से कमा सकते हो लेकिन इसमें कई चीज depand करती है जैसे आप किस nich पर blogging कर रहे हो , अपने कोन सा monetization जरिया अपनाया है , आपके ब्लॉग पर कितना traffic आता है और भी बहुत कुछ ।
ये तो सच है की ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन आपको धैर्य रखना होगा तभी आप सफल हो सकते हो ।
Blogging से पैसा कमाने के फायदे :-
Blogging से पैसा कमाने में आपको बहुत से फायदा मिलता है इसको आप कही भी रहकर सुरु कर सकते है और काम कर सकते है blogging se paise kamane के लिए आपको कोई स्किल की जरूरत नही है और इसमें सबसे बड़ा फायदा ये है की ये सब कुछ ऑनलाइन ही होता है तो आप कही भी रहकर घर बैठे पैसा कमा सकते हो , आयियेस्के और कुछ फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त करते है :
- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप कही भी रहकर घर बैठे ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते है ।
- ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का दूसरा फायदा ये है की इसको करने के लिए आपको कोई फिक्स टाइम की जरूरत भी है आपका जब मन करे तब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से काम कर सकते है ।
- ब्लॉगिंग करने के लिए आपको बहुत की काम internet में काम कर सकते है ।
- ब्लॉगिंग से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो कोई लिमिटेशन नही है ।
- ब्लॉगिंग में आप खुद के लिए काम करते है ना की किसी के अंदर काम करते है ।
- ब्लॉगिंग को सुरु करने के लिए आपको कोई स्टूडियो की जरूरत nhi होती है आप अपने फोन या लैपटॉप से पैसा कमा सकते है ।
Apne Kya Shikha ?
इस आर्टिकल में हमने जाना की आप blogging se Paisa kaise kamaye इसके बहुत सारे तरीके है यदि आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपकी कभी मदत करेगा , इस आर्टिकल में मैने आपको 13 तरीके बताए है जिनका इस्तेमाल करके आप ब्लॉगिंग से लाखो रूपये कमा सकते है और अपने लाइफ को अच्छा बना सकते है ।
लेकिन इसको करने के लिए अपने जी तोड़ मेहनत करनी होगी और धैर्य रखना होगा तभी आप ब्लॉगिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हो यदि आप भरपूर मेहनत करते है और धैर्य रखते है तो आप जरूर ही ब्लॉगिंग से पैसा कमाएंगे ।
इस आर्टिकल को लिखने के लिए हमे बहुत अधिक समय और रिसर्च करनी पड़ी है ताकि हम आपको अच्छी और सटीक जानकारी दे सके ऐसा करते है की हमारा ये आर्टिकल आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाने में मदत करेगा
धन्यवाद !
FAQ - blogging se Paisa kaise kamaye :-
क्या मैं ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकता हूँ?
जी हा आप 100% ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है केवल आपको अच्छे से मेहनत करनी है और धैर्य रखना है ।
फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाए?
यदि आपके पास hosting और domain खरीदने के पैसे nhi hai to aap blogger में ब्लॉगिंग करना सुरु कर सकते हो इसमें आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नही है।
ब्लॉग शुरू करने में कितना समय लगता है?
यदि आप ब्लॉगिंग सुरु करना चाहते हो तो मैं आपको बता दू की आप केवल 10 से 15 मिनट में ब्लॉगिंग सुरु कर सकते हो .
ब्लॉग बनाने में कितना खर्च आता है?
वैसे तो एक ब्लॉग बनाने में उसका hosting और domain का खर्चा आता है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आप blogger पर फ्री में blogging सुरु कर सकते हो ।
मुझे कौन सा ब्लॉग शुरू करना चाहिए?
आपको जिस विषय के बारे में अच्छी जानकारी हो इस पर आप ब्लॉगिंग सुरु कर सकते है इसमें आपको भी मजा आयेगा और लोगो की मदत भी हो जायेगी ।
ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए?
वैसे तो ब्लॉग कितने भी शब्दो का हो सकता है लेकिन अगर आप सुरूवत कर रहे है तो कम से कम आप 1000 शब्दो का ब्लॉग लिखे ताकि आपको adsence approval लेने में कोई दिकत ना आए ।
Keep Going On, Do Better - Love From Hindi Me Jankari(hindimea.com)
ReplyDelete